बिलासपुर.मंत्री अमर अग्रवाल के बंगले के कचरे से गरमाई सियासत और इसके एवज में कांग्रेसियो पर हुए लाठीचार्ज से सरकार की पूरे प्रदेश में थू-थू हो रही है इधर मंत्री के द्वारा कांग्रेसियो को और पीटे जाने वाले बयान के बाद सियासी आग की लपटें राजधानी तक दहक उठी है सरकार जिस लाठीचार्ज को दबाने के प्रयास में लगी है उसे मंत्री अमर अग्रवाल के बयान ने आग में घी डालने का काम कर दिया ऊपर से पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के बाद जेल,कुलमिलाकर शांति प्रिय कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ राज्य में सियासी पारा अपने पूरे शबाब पर है।कांग्रेस भवन में घुस कर कांग्रेसियो की बेरहमी से हुई पिटाई का वीडियो इतना जोरदार वाइरल हुआ कि पूरा देश के साथ अन्य राजनीतिक दल इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।न्यायधानी में हुए इस लाठीचार्ज कांड की तीखी टिप्पणी दैनिक लोकस्वर के संपादक मनोज शर्मा ने की है जिसे बहुत सराहा जा रहा है।
You May Also Like
बेलतरा में झण्डा यात्रा का आत्मीय स्वागत,सभापति गौरहा ने कहा ,भारत माता ने गोद में खिलाया,सेवा ही हम सबका धर्म,विकास ही हमारा मंत्र.
Ravi Shankar shukla
Comments Off on बेलतरा में झण्डा यात्रा का आत्मीय स्वागत,सभापति गौरहा ने कहा ,भारत माता ने गोद में खिलाया,सेवा ही हम सबका धर्म,विकास ही हमारा मंत्र.