बिलासपुर . दयालबंद में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी क नाम पर चौक बनाया गया है. अहिंसा के पुजारी गाँधी के चौक मे अब सालों बाद रावण के पुतलों का बाजार सजने लगा है. यहां जोरशोर से तीनों पहुंच मार्गों पर छोटे बड़े पुतलों की बिक्री हो रही है. लंकेश बाजार में एक पुतला खरीदने वालो को एक बम का पैकेट फ्री दिया जा रहा है.शनिवार को असत्य पर सत्य की जीत विजयादशमी के मौके पर शहर में रावण की जोरदार बिक्री हुई.शुक्रवार से ही गाँधी चौक में दुकानदारों ने गाँधी चौक को चारो ओर से घेरकर सौ से लेकर हजार रुपये तक के लंकेश के पुतले बेचा. वही शहर के लोगो का भी तांता पुतले खरीद कर रावण दहन करने के लिये यहां शनिवार को भी लगा रहा.
You May Also Like
जो आप सपना देखते है जाने उसकी वास्विकता, मन की उथलपुथल को जानिए टैरोकार्ड रीडर फरहा खान से..
Ravi Shankar shukla
Comments Off on जो आप सपना देखते है जाने उसकी वास्विकता, मन की उथलपुथल को जानिए टैरोकार्ड रीडर फरहा खान से..