छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में इस बार महिला मतदाताओं को निर्णायक भूमिका हो सकती है. नगरीय निकायों व त्रिस्तरीय पंचायतों में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता ज्यादा हैं. नगरीय निकायों में कुल 44,74,269 शहरी मतदाताओं में से 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला व 512 अन्य मतदाता हैं. वहीं, त्रिस्तरीय पंचायतों में कुल 1,58,12,580 ग्रामीण मतदाता हैं, जिनमें 78,20,202 पुरुष, 79,92,184 महिला व 194 अन्य मतदाता हैं. प्रदेश के जिन 10 नगरपालिक निगमों में होना है, उनमें से 8 नगरपालिक निगमों में महिला मतदाता अधिक हैं. केवल कोरबा व चिरमिरी नगरपालिक निगम में ही पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या कम है.
बाकी आठ नगरपालिक निगमों रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव व जगदलपुर में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. प्रदेश के सबसे बड़े नगरपालिक निगम रायपुर में कुल 10,36,079 मतदाताओं में से 5,15,301 पुरुष, 5,20,524 महिला व 254 अन्य मतदाता हैं. इसी तरह कुछ अन्य नगरीय निकायों में भी पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. गौरतलब है कि प्रदेश के 173 नगरीय निकायों में चुनाव होगा, जिनमें 10 नगरपालिक निगम, 49 नगरपालिका परिषद् तथा 114 नगर पंचायत व 3201 वार्ड शामिल हैं. इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायतों के जिला पंचायत सदस्य के लिए 433, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 2973, सरपंच पद के लिए 11672 तथा पंच पद के लिए 1,60,180 पदों पर आम निर्वाचन कराया जाना है.
रायपुर जिले के 9 निकायों में महिला वोटर अधिक
रायपुर जिले के 11 नगरीय निकायों में भी पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता अधिक हैं. इन निकायों में कुल मतदाताओं की संख्या 11,68,334 है, जिनमें 5,80,154 पुरुष व 5,87,923 महिला मतदाता हैं. 11 निकायों में से केवल नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा व मंदिरहसौद को छोड़कर शेष 9 निकायों में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है.
नगर निगम पुरुष महिला अन्य कुल रायपुर 515,301 520,524 254 1,036,079 बिलासपुर 251,322 254,771 69 506,162 रायगढ़ 70,387 70,445 17 140,849 अंबिकापुर 59,644 61,800 10 121,454 धमतरी 34,727 38,304 2 73,033 दुर्ग 116,032 121,897 26 237,955 राजनांदगांव 65,017 70,132 2 135,151 जगदलपुर 47,557 52,852 27 100,436 कोरबा 133,662 133,418 23 267,103 चिरमिरी 27,594 26,594 0 54,188



