विधायक सुशांत शुक्ला का दिखा देसी अंदाज़, राउत नाचा दल के साथ सजी हुई लाठी थामकर जमकर थिरके

बिलासपुर. बेलेतरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला का सोशल मीडिया पर देसी अंदाज दिखा है. वह यादव समाज के पारंपरिक राउत नाचा दल में शामिल होकर गड़वा बाजा की धुन पर जमकर थिरकते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों का उनका यह अंदाज काफी पसंद भी रहा है. (राउत नाचा दल के साथ थिरके सुशांत शुक्ला)



दरअसल, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के निवास सेवा सदन पर राउत नाच दल पहुंचा था. इस दौरान विधायक भी खुद को रोक नहीं पाए. इसके बाद सजी लाठी को हाथ में थामकर गड़वा बाजा की धुन पर जमकर थिरके. विधायक के इस तरह पारंपरिक नृत्य में उत्साह लेने की लोग सोशल मीडिया पर खूब सराहना कर रहे है.





You May Also Like

error: Content is protected !!