वीडियो: शैलेश पाण्डेय की दो टूक,सरकार को सेलिब्रेशन फ्लू हो गया.

बिलासपुर. नगर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता शैलेश पाण्डेय ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। प्रदेश में गंभीर बीमारियों को लेकर उन्होंने सरकार को घेरा है। https://youtu.be/ejfpgpeiCh8?si=794XqDCy-hx81qRH जबसे सरकार बनी है बीजेपी की तबसे केवल और केवल सेलिब्रेशंस ही चल रहा है,जनता स्वाइन फ्लू से भी परेशान है,डायरिया और मलेरिया पहले ही बेक़ाबू हो चुका है हज़ार से अधिक लोग पीड़ित हो चुके है और अनेक लोगो की मौत हो चुकी है ये सरकार को सेलिब्रेशन फ्लू हो गया है और इस रोग का इलाज केवल जनता के पास ही है।





You May Also Like

error: Content is protected !!