वीडियो: रिद्धि डायग्नोस्टिक में राजधानी और बड़े शहरों की सुविधाएं अब सस्ते में.

बिलासपुर. शहर के मध्य नेहरू चौक तहसील ऑफिस के पास कमला कॉम्प्लेक्स में अब अत्य आधुनिक मशीनों से लैस रिद्धि डाइग्नोस्टिक का श्री गणेश हो गया है। जहां शहरवासियों को बेहतर बॉडी चेकअप के साथ एनएचएम आई नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नामी डॉक्टर्स की ओपीडी लगेगी बीमारियों की नब्ज टटोलेंगे जिसके लिए शहरवासियों को रायपुर की दौड़ नही लगाना पड़ेगा। वही नागपुर के सीनियर डॉक्टर्स भी अवेलेबल होंगे।

इस नए आयाम के रिद्धि डाइग्नोस्टिक की सब से खास बात यह है कि पूरे शहरवासियों और आसपास के लोगो के स्वास्थ की कमांड चिर परिचित अजय घटवाई और उनकी टीम के हाथों में है। इस बारे में मीडिया से मुखातिब होते हुए रिद्धि डाइग्नोस्टिक की टीम और एनएचएम आई नारायणा हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि किस तरह से उनकी अत्य आधुनिक मशीने जांच से लेकर आवश्यक लोगो को तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराएगी। डाइग्नोस्टिक के डायरेक्टर डॉ ए एम मोहन,आलोक अग्रवाल, अजय नायडू और सुकृति नायडू के जिम्मे सारा कामकाज है,जो लोगो को अन्य डाइग्नोस्टिक सेंटर्स से अच्छा रिस्पांस देने में जुटे हुए है।

(डॉ नवीन शर्मा एनएचएमएम आई हॉस्पिटल )

आप लोगो के लिए काफी पुराना हु.घटवाई

शहर के हेल्थ फील्ड से अजय घटवाई का काफी पुराना रिश्ता है, रिद्धि डाइग्नोस्टिक के शुभारंभ पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं आप लोगों को काफी पुराना शेरो शायरी के साथ उन्होंने अपने नए डायग्नोस्टिक सेंटर के प्लान को साझा किया और कहा कि हमारा सेंटर शहरवासियों वह आसपास के लोगों को बेहतर से बेहतर टेस्ट और डॉक्टरों की सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रहा है हमारी टीम आगे की ओर अग्रसर रहेगी ताकि शहर वासियों को उपचार के लिए बाहर ना जाना पड़े।

ये मिलेंगी सुविधाएं.

रिद्धि डायग्नोस्टिक्स में खुन से संबंधित सभी प्रकार की जांच जिसमें हिमैटोलॉजी में 5 पार्ट 5 डी रेटिक एनालिसिस, बायो कैमिस्ट्री सेमी एवं पुर्ण ऑटोमेटीक मशीन, हार्मोनल जांच के लिये पुर्णतः आटोमेटीक मशीन, सिकल सेल जांच हेतु माइक्रोचिप इलेक्ट्रोफोरेसिस (एचपीएलसी बेस्ड), क्लिनिकल पैथोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी के साथ ही रेडियो डायग्नोस्टिक्स की सारी सुविधायें जैसे कि सोनोग्राफी 4डी कलर डॉप्लर, डिजिटल एक्स रे, 32 स्लाइस एडवांस सी टी स्कैन, हृदय रोग जांच में इको कार्डियोग्राफी, 2डी कलर डाप्लर, टी एम टी व इ सी जी जैसी सारी सुविधाएं उचित दर पर उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त विशेष अनुकुलित स्वास्थ्य परिक्षण की सुविधा भी सुलभ रूप से उपलब्ध रहेगी जिसमें फुलबॉडी चेकअप, कैंसर स्क्रीनिंग, प्रसव पुर्व की सभी जांच, मधुमेह परिक्षण, आर्थरायटीस प्रोफाइल, ए एन सी प्रोफाइल, एनिमिया प्रोफाइल जैसे कई कस्टमाइज पैकेजेस उपलब्ध रहेंगे।

कुछ इस तरह का है प्लान.

मरीजों की सुविधा के लिये शहर के अलावा रायपुर एवं नागपुर के विशेषज्ञ प्रत्येक माह विभिन्न सुपर स्पेशियाल्टी ओ पी डी हेतु उपलब्ध रहेंगे। इसी कड़ी में रिद्धि डायग्नोस्टिक्स ने एन एच. एम एम आई नारायणा सुपर स्पेशिल्टी हॉस्पिटल रायपुर से अनुबंध कर सभी महत्वपुर्ण विभागों जैसे कि हृदय रोग विभाग, किडनी रोग विभाग, हड्डीरोग एवं जोड. प्रत्यारोपण विभाग, युरोलॉजी, लिवर संबंधी (गैस्ट्रो) वेरिकोस वेन्स, कैंसर रोग, चर्म रोग, हार्मोन व शुगर संबंधित परेशानियों के निदान के लिये वरिष्ठ चिकित्सक रायपुर एन एच एम एम आइ नारायणा सुपर स्पेशिल्टी हॉस्पिटल रायपुर से प्रत्येक माह में परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगे, जिसमें विशेष रूप से हृदय रोग के वरिष्ठ चिकित्सक प्रत्येक गुरूवार को उपलब्ध रहेंगें। शहर के भी विख्यात चित्सिक प्रतिदिन ओ पी डी के लिये उपलब्ध होंगे। शुभारंभ के अवसर पर टीम रिद्धि डाइग्नोस्टिक ने बताया कि फ्री सिकल सेल जांच सुविधा का लाभ शहरवासी उठा सकते हैं।

इनसे मिलिए टीम रिद्धि डायग्नोस्टिक.

रिद्धि डायग्नोस्टिक्स के डायरेक्टर डॉ ए एम मोहन, आलोक अग्रवाल, अजय घटवाई, अजय नायडु एवं सुक्रिति नायडु और एन एच एम एम आई नारायणा सुपर स्पेशिल्टी हॉस्पिटल रायपुर से फैसिलिटी डायरेक्टर नवीन शर्मा, चेयरमैन क्लिनिकल गवर्निंग काउंसिल डॉ राजेन्द्र परगनिया, डी जी एम मार्केटींग रवि भगत.

You May Also Like