वीडियो- रेल्वे रनिंग स्टाफ संयुक्त एक्शन कमेटी ने डीआरएम ऑफिस का घेराव कर लगाए जिंदाबाद- मुर्दाबाद के नारे.

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे रनिंग स्टाफ संयुक्त एक्शन कमेटी के बैनर तले डीआरएम ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन कर घेराव किया,रेलवे प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आंदोलनकारियों ने अपनी प्रमुख मांगे डिमांड को लेकर आक्रमक हुए और काम बंद कर तपती धूप में धरना स्थल पर डटे रहे।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के नाम से जाना जाता है, रेलवे प्रशासन पर मनमामी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को रेल्वे रनिंग स्टाफसंयुक्त एक्शन कमेटी के मेम्बरों ने डीआरएम ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन कर रेल संरक्षा देश की रक्षा इंकलाब जिंदाबाद, रनिंग एकता जिंदाबाद का जोरशोर से नारा लगाया.

आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगे.

1.KGS एवं KDTR जैसे सुविधा विहीन स्टेशन में क्रू पोस्टिंग – लांग आवर्स ड्यूटी के लिए बाध्य न किया जाए रनिंग स्टाफ के आवश्यक आधारभूत सुविधाओं के निर्माण तक, रनिंग स्टाफ का सभी रिक्त पदों को अविलंब भरा जाए और स्थानांतरण आदेश तुरंत रद्द किया जाए।

2.संरक्षा नियमो की अवहेलना का मौखिक आदेश न दिया जाए।

3. SECR OPM का नवीन शुद्धिपत्र 10, पैरा न. 25.09(5) बिना गार्ड के गाड़ी संचालन बन्द हो।
CID, रेलवे बोर्ड नियमों(HOER) के विपरीत है- रद्द किया • वैध BPC के साथ साथ, BMBS(HL) गाड़ियों में ट्विन
जाए और रनिंग रूम से रनिंग रूम की कार्यपद्धति लागून कर पाइप वर्किंग सुनिश्चित की जाए।

4.रेल्वे बोर्ड आदेश के विपरीत रनिंग स्टाफ से लांग हाल गाड़ियों का पदस्थापना/स्थानांतरण मंडल की स्थापित आवेदन पंजीयन
फार्मेशन करवाने वाले SECR के आदेश को रद्द कर – लांग पद्धति अनुसार ही की जाए और
हाल TXRस्टाफ से ही बनवाया बनाए।

5.पूर्वाग्रह से ग्रसित रनिंग स्टाफ को दिए गलत आरोप पत्रों एवं दण्डों
टूल्स किट लोको कैब/ब्रेक वैन में उपलब्ध कराया जाय अथवा को खारिज किया जाए।
पूर्वतः लाइन बॉक्स चढ़ाया जाए और रनिंग स्टाफ को टूल्स को अधिकृत JPO के बिना स्थापित कार्य पद्धति परिवर्तित न की
किट/डेटोनेटर ढोने के लिए बाध्य न किया जाए।
साइडिंग रेस्ट रूम को रनिंग रुम की तरह उपयोग करवाया जा रहा.

6.कोल बेस लॉबियों में न्यूनतम गारंटेड 120KM सुनिश्चित कर इसे तुरंत बंद किया जाए।

You May Also Like