वीडियो- जब नशे की चाहता चुभने लगें तो कैसे पाए जहर की पुड़िया से निजात.

बिलासपुर. जिला पुलिस ने नशे से होने वाले नुकसान से आमजनों को दूर रखने एक जागरूकता अभियान निजात का वीडियो जारी किया है। इस रैप वीडियो सॉन्ग में नशे की लत से जीवन की बर्बादी,गृहक्लेश पर फोकस किया गया है वही नशे से दूर होकर आमजीवन में वासपी के साथ पुलिस किस तरह से मदद करती है। इस पर भी प्रकाश डाल आईजी बीएन मीना और एसपी संतोष कुमार सिंह ने ऑपरेशन निजात को लेकर मैसेज दिया है।

निजात वीडियो पर पुलिस का मैसेज.

देखें नशे के चंगुल में फसने से जिंदगी किस तरह से बर्बादी की तरफ खींचती चली जाती है। बिलासपुर पुलिस ने ड्रग्स/नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत जागरूकता हेतु शानदार रैप/वीडियो सॉन्ग जारी किया है। जिसे बार बार देखा जा रहा है।

You May Also Like