वीडियो- मुंबई-हावड़ा रूट के साइडिंग पर माल गाड़ी के चार वैगन पटरी से उतरे,मरम्मत कार्य जारी.

बिलासपुर. शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे हावड़ा मुंबई रूट के कोयला साइडिंग पर मालागाड़ी के चार वैगन पटरी से उतर गए हादसा जांजगीर नैला साइडिंग के पास हुआ है। हादसे से डाउन लाइन प्रभावित हुई है तो वही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच रेस्टोरेशन का कार्य में लग मामले की जांच का बयान दे रहे हैं।

बिलासपुर रेल मंडल के जांजगीर नैला साइडिंग के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी के चार वेगन पटरी से उतर गई। यह गाड़ी कोयले से भरी थी। घटना के बाद से रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। रेलवे प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। नैला साइडिंग से जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ने लगी वैसे ही कुछ दूर में चार वैगन पटरी से उतर गई। डी-रेल होने से डाउन दिशा की ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा। मालगाड़ी पटरी से उतरने के कारण अभी तक पता नही चल पाया है।

डी-रेल की घटना के बाद तकनीकी टीम भी मौके पर पहुंची है। फ़िलहाल मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है

You May Also Like