वायरल माइक छिनने के वीडियो पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का BJP पर तंज, बोले – अगर इसे अपमान मानती है तो माला पहनाकर करे मेरा सम्मान…

अंबिकापुर। बिलासपुर में आयोजित ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ आमसभा में माइक छिनने के वायरल वीडियो पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कटाछ करते हुए कहा कि अगर भाजपा इसे सचमुच में मेरा अपमान मानती है तो माला पहनाकर मेरा सम्मान करे.


मामले को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बाहर से आए लोगों को छत्तीसगढ़ की संस्कृति का ज्ञान नहीं होता है. जानबूझकर कोई ऐसा नहीं करता है. छत्तीसगढ़ में जो मेहमान आता है, उसका सम्मान करते हैं. छोटी-मोटी बातें दरकिनार की जाती है. वहीं अगर भाजपा इसे सचमुच में मेरा अपमान मानती है, तो मेरे लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर माला पहनाकर मेरा सम्मान करे.



अमरजीत भगत हमारे वरिष्ठ नेता – जांगिड़

वहीं सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने भी वायरल वीडियो पर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि सभा में लोगों की भीड़ आने से भाजपा भयभीत है. मंच पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. अमरजीत भगत हमारे वरिष्ठ नेता हैं.





You May Also Like

error: Content is protected !!