वायरल ऑडियो मामले में पामगढ़ विधायक से पीसीसी प्रमुख बैज ने की बातचीत, बोले - साज़िश के तहत बदनाम करने के इरादे से किया गया ऑडियो जारी…

रायपुर। पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश की रेत माफिया से बातचीत का कथित ऑडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में सियासी हचलच मची हुई है. इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पामगढ़ विधायक से बात करने के बाद मीडिया के सामने पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का जमाना है, इसमें छेड़छाड़ की गई है. कांग्रेस विधायक को बदनाम करने के लिए यह ऑडियो जारी किया गया है.


वोट चोरी पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जिस तरह से हमारे नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूची की गड़बड़ी को फिर से उजागर किया है, महाराष्ट्र और कर्नाटक में फर्जी मतदाता को लेकर जो पीसी करके और मतदाताओं के नाम काटे जाने को लेकर उन्होंने पीसी की.



बैज ने एक मोबाइल से 12 मिनट में 14 मतदाताओं के नाम काटे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि इन सबको हमारे नेता राहुल गांधी ने सामने लाया. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी के गठबंधन को उजागर करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी के मंत्री नेता सत्ता के नशे में मदहोश है. कार्यकर्ताओं को कीड़ा-मकोड़ा समझते हैं. मंत्री ओपी चौधरी चिकित्सा विभाग के लोगों से मिले तक नहीं. यह उपेक्षा का हाल है.


बढ़ते बिजली बिल पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बिजली बिल से जनता परेशान हो चुकी है. पहले जहां बिल पांच रुपए आता था, वहां अब 15 रुपए आता है. इस तरह से दोगुना तीन गुना बिजली का बिल आ रहा है. एक तरफ महतारी वंदन का एक हजार देकर दूसरी तरफ महतारी वंदन का दो हजार रुपए यह सरकार ले रही है. आने वाले समय में जनता की नाराजगी देखने को मिलेगी.





You May Also Like

error: Content is protected !!