UPPSC Exam 2018: कल से शुरू होंगे आवेदन, 831 पदों के लिए होगी परीक्षा

नई दिल्ली(omgnews.co.in):  PCS परीक्षा के लिए कल से आवेदन शुरू होंगे.( UPPSC)की आधिकारिक वेबसाइट पर इच्छुक उम्मीदवार 6 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस-2018 का विस्तृत विज्ञापन भी कल जारी करेगा. पीसीएस प्री की परीक्षा 19 अगस्त 2018 को आयोजित की जाएगी. पीसीएस (PCS) की परीक्षा  831 पदों के लिए होगी. इनमें से 119 पद एसडीएम के हैं.

लंबे समय बाद इतनी बड़ी संख्या पर भर्ती होगी. पहली बार यूपीपीएससी पीसीएस एग्जाम 2018 (UPPSC PCS Exam 2018) आईएएस की तर्ज पर नए पैटर्न के तहत होगा. जिसमें दो वैकल्पिक विषयों की जगह केवल एक ही रखा जाएगा. इसके अलावा सामान्य ज्ञान की परीक्षा में होने वाले 2 प्रश्न पत्रों की जगह उनकी संख्या अब चार हो जाएगी.

आपको बता दें कि पहले गलत फॉर्म भरने पर अभ्यर्थियों को नए सिरे से आवेदन करना पड़ता था. और दोबारा आवेदन फीस जमा करनी पड़ती थी, लेकिन अब दोबारा शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पीसीएस (PCS) परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार UPPSC की वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर जाकर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी ले सकते हैं.

You May Also Like