त्यौहारी सीजन पर अनहोनी करने वालों पर कोटा पुलिस की नजर, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले चार को धरा ठोका चालान.

बिलासपुर. एसएसपी रजनेश सिंह की कोटा पुलिस ने

तेज एवं फर्राटेदार और मोडिफाइड साइलेंसर (तेज आवाज़ वाले एग्जॉस्ट), प्रेशर हॉर्न व बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है।


टीआई तोप सिंग नवरंग ने बताया तीज और आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर से सड़क पर सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने कोटा पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग और चौक-चौराहों पर जवानों की पॉइंट ड्यूटी लगाई जा रही है।


टीआई की चेतवानी.


थाना क्षेत्र में शांति बनाए रखने टीआई नवरंग ने खास तौर पर चेताया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत चालानी कार्रवाई और वाहन जब्ती की कठोर कार्रवाई की

जाएगी।


इधर मंगलवार को कोटा टीआई नवरंग और उनकी पुलिस टीम ने तीज त्योहारों के मद्देनज़र पूरे थाना क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती,सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार पेट्रोलिंग कर मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाकर वाहनों की सघन जांच की गई जो देर रात तक जारी रही। टीआई नवरंग ने बताया कि इस दौरान पुलिस के हाथ तेज एवं लापरवाह गति से वाहन चलाने वाले,मोडिफाइड साइलेंसर (तेज आवाज़ वाले एग्जॉस्ट) लगाने वाले, प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाले तथा बिना नंबर प्लेट वाले कुल 04 वाहन चालकों को मौके पर ही रोका गया। इनके विरुद्ध ₹16,000 का चालान बनाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की गई।


पुलिस की अपील.


थाना कोटा पुलिस आमजनो से अपील कि है। यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित यात्रा करें और त्योहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।



शांति समिति और डीजे वालों की बैठक.


टीआई नवरंग ने कोटा के सभी गणेश उत्सव समितियों के साथ डीजे संचालकों को थाने तलब कर शांति समिति की बैठक ली, जिसमें साफ लफ्जों में हाईकोट की गाइडलाइन का पालन करने और ट्रैफिक बाधित न हो, समितियों के फंड की हिफाजत समेत कई तरह की सुरक्षा और नियमों को ध्यान में रखने की समझाइश दी गई।






You May Also Like

error: Content is protected !!