कर्जदारों से परेशान होकर युवक ने लगाई फांसी,पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.

बिलासपुर. सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने बीते बुधवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उसने अपनी मानसिक स्थिति के बारे में अवगत कराया था वही तोरवा पुलिस ने की टीम में सुसाइड नोट के आधार पर दो सूदखोरों को गिरफ्तार किया।

तोरवा थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिली की दोमुहानी नहरपारा निवासी टीकम निषाद ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया और घर की तलाशी ली तो मृतक के द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगा जिसमें उसने कर्जदारो से परेशान होकर मौत को गले लगाने की बात का उल्लेख किया था। मृतक के सुसाइड नोट में दो लाख लिए कर्ज के एवज में सूदखोरों द्वारा उसे लगातार परेशान करने की बात लिखी हुई थी।इधर थाना प्रभारी व उनकी टीम ने भागने की फिराक में निकले सूदखोरों को बिल्हा से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल करवा दिया है।

आरोपी.

मुकेश धीरज पिता संजय धीरज उम्र 22 वर्ष निवासी दो मुहानी तोरवा.

अभिषेक धीरज उर्फ भुंडूल पिता दीपक धीरज उम्र 23 वर्ष निवासी दोमुहानी.

You May Also Like