बिलासपुर. हाईकोर्ट ने बड़ी संख्या में सिविल जज और लॉ अफसरों का ट्रांसफर किया है. प्रदेश के न्यायालयों में पदस्थ 50 से ज्यादा सिविल जजों का तबादला किया गया है. इसका आदेश आज हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया.
Comments Offon सहायक आबकारी आयुक्त ने जिले चलवाया कारवाई का डंडा, एसआई शुक्ला की टीम ने हरियाणा की दारू खपा रहे दो को धरा, जानिए इस हफ्ते की कारवाई के आकंड़े.
Comments Offon सावधान: डिजिटल अरेस्ट का झांसा देने वालों पर रेंज साइबर सेल की नजर, पुरानी बस्ती के दो मामलों में लाखों उड़ाने वाले पांच को धरा, देखिए, आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल करते.