कानन जू में एक बार फिर से पटरी पर दौड़ेगी टाय ट्रेन, पर्यटकों के लिए पेंडारी में वन्य प्राणियों का दीदार करने के लिए पैदल की बजाए मिलेगी साइकिल की सुविधा..

बिलासपुर. कानन जू परिसर में एक बार फिर से पटरी पर धड़धड़ाते टांय ट्रेन की आवाज सुनाई देगी। यही नहीं यहां पर अन से आने वाले पर्यटकों के लिए बैटरी कार एवं सायकल राइड की ब्यवस्था प्रारम्भ कर दी गई है उक्ताशय की जानकारी कानन जू अधीक्षक संजय लूथर ने दी।

उलेखनीय है कि पर्यटकों का एकमात्र केंद्र कानन पेंडारी लम्बे समय से बंद रहने और बैटरी कार और साइकिल राइड भी खराबी के चलते बंद पड़ी थी। जिसे प्रबंधन ने सुधार के उपरांत पर्यटकों के लिए प्रारम्भ कर दिया गया है बहुत चिलचिलाती धूप के चलते आने वाले पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। इसी प्रकार पर्यटक पैदल घूमने में भी थक जाया करते थे। उनके लिए बंद पड़ी सायकलों की मरम्मत करके उसे भी चालू कर दिया गया है। श्री लूथर ने बताया कि सायकिल की सवारी के लिए पर्यटकों से 50 रु प्रति राइड का एवं 250 रु. पृरी बैटरी कार राइड का लिया जा रहा।
उन्होंने बताया कि आने वाले पर्यटक एवं बच्चे सुविधा के विस्तार से खुश है।

You May Also Like