लकड़हारे का अधकटा शव मिलने से हड़कंप, मर्डर या जानवर का शिकार..?जांच में जुटी वन विभाग और पुलिस टीम

• तखतपुर जंगल से लकड़ी काटने गए ग्रामीण की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई.   • तीन दिन पहले जंगल में लकड़ी काटने गए ग्रामीण का अध कटा शव जंगल में मिला है। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।   बिलासपुर. जूनापारा चौकी के अंर्तगत निवासी सकेरी उमाशंकर साहू उम्र (52) तीन दिन पूर्व जंगल में लकड़ी के लिए गया था। देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजन सुबह जूनापारा चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया. जहां पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई । वहीं आज सुबह गांव के ग्रामीण जंगल में लकड़ी काटने के लिए पहुंचे जहां झाड़ियां के बीच अज्ञात ग्रामीण का शव मिला जहां जंगल में लकड़ी के लिए गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना जूनापारा पुलिस को दी । पुलिस को जानकारी लगते ही भागते जंगल पहुंचे घटना स्थल पहुंच कर मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया में डाला गया । जहां सोशल मीडिया में डालते ही उमाशंकर साहू के नाम की पहचान हुई । वही मृतक उमाशंकर साहू के परिजन जंगल पहुंचे युवक को जंगली जानवर के हमले से मृत्यु होने की संभावना घोषित व्यक्त की गई । देर रात्रि जंगल में लकड़ी काटने की वजह से जंगली जानवर का शिकार बन गया। जहां ग्रामीण की मौत हो गई । उमाशंकर साहू के शरीर में जानवर का शिकार होना पाया गया। मृतक के सभी हिस्से में जानवर के शिकार का निशान पाया गया उसी हमले के कारण ग्रामीण की मृत्यु हो गई वही जानकारी लगते ही वन विभाग व पुलिस की टीम घटनास्थल पहुँच चुकी है एवं शव को पोस्टमार्टम कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। जंगल में आस पास के लोग लकड़ी के लिए जाते हैं। वहीं देर रात्रि हो जाने की वजह से जंगल में घूम रहे जानवरों का शिकार बन रहे हैं। हमले की जानकारी लगते ही आसपास में सनसनी फैल गई है।





You May Also Like

error: Content is protected !!