दादी पोती की अंधे क़त्ल की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी,ये जानकारी देने वाले को छत्तीसगढ़ पुलिस देगी 25 हजार का इनाम…

Chhattisgarh News: ग्राम गनियारी के कोलकीपारा में 6-7 मार्च की दरमियानी रात को हुई श्रीमती राजवती साहू एवं उसकी पोती सविता साहू की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग राम गोपाल गर्ग ने इस अंधे कत्ल के बारे में महत्वपूर्ण सूचना देकर आरोपी को वाले व्यक्ति को 25000 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है. सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जावेगा.

उल्लेखनीय है कि 7 मार्च को प्रार्थी केशव राम साहू पिता अर्जुन साहू ने पुलगांव थाना में उपस्थित होकर शिकायत  दर्ज कराई थी कि वह ग्राम गनियारी में परिवार सहित रहता है. प्रार्थी की मां श्रीमती राजबती साहू एवं भतीजी कुमारी माया उर्फ सविता साहू व्यारा के मकान में रहते थे. 6 मार्च की रात को प्रार्थी अपने घर से अपनी मां के घर में आकर गाय बैल को कोठा में बांध दिया था. इसके बाद वह घर जाकर सो गया था. 7 मार्च की सुबह 5:00 बजे रोजाना की तरह गाय बैल को बाहर निकालने आया तब बरामदे में उसने लाइट जलाया. जब उजाला हुआ तो उसने देखा पानी की टंकी के पास काफी मात्रा में खून पड़ा हुआ है. उसने तुरंत घर जाकर अपने बड़े भाई निर्मल साहू एवं परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी. जब परिवार वाले घर पहुंचे तो देखा कि श्रीमती राजबती साहू एवं सविता साहू का रक्त रंजित शव पड़ा हुआ था. श्रीमती राजबती साहू 65 वर्ष तथा कुमारी माया और सविता साहू 17 वर्ष की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई थी.

 पुलिस महानिदेशक रामगोपाल गर्ग ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीसीयू दुर्ग ऋचा मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन, उप पुलिस अधीक्षक अपराध हेम प्रकाश नायक, थाना प्रभारी पुलगांव पुष्पेंद्र भट्ट का नंबर जारी करते हुए जानकारी देने वाले व्यक्ति को इनाम की घोषणा की गई है.

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *