नगर निगम के डोजर ने तीन मंजिला भवन को ढहाया.

• नजूल की जमीन में बढ़ाकर कराया गया था निर्माण पर तब तक निगम अमला सोया रहा. बिलासपुर. नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण करने वालों पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। शनिवार को ज्वाली पुल के पास नजूल की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण पर निगम ने बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सीमांकन के बाद निगम ने इन अवैध कब्जाधारियों को नोटिस दिया था। जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है इधर निगम की इस कारवाई से व्यापारियों में गुस्सा पनप रहा है और बीजेपी के पूर्व पार्षद पर भी लेनदेन कर नाले पर दुकान निर्माण को हरी झंडी देने का गंभीर आरोप लग रहा है। शहर के बीच बने ज्वाली पुल के पास निगम के साथ ही नजूल की जमीन है। अवैध निर्माण का मामला सामने आने के बाद निगम और राजस्व विभाग की टीम बनाई गई, जिन्होंने नए सिरे से जमीन का सीमांकन कराया। इसमें पता चला कियहां बिना अनुमति और नक्शा स्वीकृति के कई लोगों द्वारा निर्माण किया गया है। तय सीमा से बाहर बना भवन, गोदाम. यह निर्माण उस क्षेत्र में किया गया है। जहां सडक़ मार्ग नहीं है और भूमि नगर निगम तथा नजूल की है। जांच में पता चला कि प्रकाश आडवाणी ने नियमों को दरकिनार कर निर्माण कराया है। उनका भवन तय सीमा से बाहर बना है। जिसमें पूर्व दिशा में 1.5 मीटर और उत्तर दिशा में 3 मीटर अतिरिक्त निर्माण किया गया है। इतना ही नहीं, तीसरी मंजिल पर बिना अनुमति के लेंटर डलवाया गया है, जो पूरी तरह से अवैध है। जांच में यह भी पता चला है कि निर्माणकर्ता ने भवन का मुख्य प्रवेश द्वार वैकल्पिक मार्ग यानी नाला रोड की ओर कर दिया है। भवन तय सीमा से बाहर बना है, जिसमें पूर्व दिशा में 1.5 मीटर और उत्तर दिशा में 3 मीटर अतिरिक्त निर्माण किया गया है। इतना ही नहीं, तीसरी मंजिल पर बिना अनुमति के लेंटर डलवाया गया है, जो पूरी तरह से अवैध है।     व्यापारियों ने अतिक्रमण कर बना लिया गोदाम,सार्वजनिक संपत्ति पर बनाया भवन. जांच में यह भी पता चला है कि निर्माणकर्ता ने भवन का मुख्य प्रवेश द्वार वैकल्पिक मार्ग यानी नाला रोड की ओर कर दिया है। यह रास्ता सार्वजनिक संपत्ति है, जो नगर निगम और नजूल की जमीन में आता है। इस भूमि पर न केवल अवैध सीढ़ियां बनाई गईं, बल्कि ग्रीन नेट लगाकर निर्माण कार्य को छिपाने का प्रयास भी किया गया। आधा दर्जन से अधिक निर्माण पर हो रही कार्रवाई.इन्होंने किया अवैध कब्जा, निगम का चला बुलडोजर. निगम ने जांच के बाद प्रकाश आडवाणी के साथ ही गोपीचंद गंगवानी, मनीष नागवानी, विक्की थदानी, कमल फर्नीचर, विवेक और माधव कश्यप को भी नोटिस जारी किया था। जिसके बाद अब अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है। बीजेपी के पूर्व पार्षद संदेह के दायरे में. निगम अमले की इस कारवाई से व्यापारियों का एक बड़ा धड़ा नाराज हो गया है। उनका कहना है कि जब ज्वाली नाला पर दुकानें बन रही थीं तब कहा था निगम प्रशासन सब से बड़ी बात तो यह है कि व्यापारी इलाके के पूर्व बीजेपी पार्षद पर लेनदेन कर दुकानें बनवाने को हरी झंडी देने का आरोप लगा रहे हैं। व्यापारियों को कहना है कि अपने कार्यकाल में पूर्व पार्षद बिना चढ़ावा के कोई काम नहीं करते थे।  





You May Also Like

error: Content is protected !!