रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है, एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है. प्रदेश के उत्तर और दक्षिण-मध्य हिस्सों के कई जिलों में मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर सरगुजा संभाग के सभी जिलों में तेज आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और आंधी आने की चेतावनी दी गई है.इसके अलावा बीजापुर, बस्तर, राजनांदगांव, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, कबीरधाम, मुंगेली सहित अन्य जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. बालोद, कांकेर और कोंडागांव के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है.
Comments Offon सहायक आबकारी आयुक्त ने जिले चलवाया कारवाई का डंडा, एसआई शुक्ला की टीम ने हरियाणा की दारू खपा रहे दो को धरा, जानिए इस हफ्ते की कारवाई के आकंड़े.
Comments Offon सावधान: डिजिटल अरेस्ट का झांसा देने वालों पर रेंज साइबर सेल की नजर, पुरानी बस्ती के दो मामलों में लाखों उड़ाने वाले पांच को धरा, देखिए, आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल करते.