तेलीपारा में शिव,दुर्गा व हनुमान मंदिर बनकर तैयार, शहीद चंद्रशेखर आजाद समिति ने तय की कायर्क्रम की रूपरेखा.

बिलासपुर. शहर के हृदय स्थल तेलीपारा में स्थित शहीद चंद्रशेखर आजाद समिति व मोहल्लेवासी के साथ स्थानीय व्यापारियों के अथक प्रयास से जीर्णोद्धार के बाद शिव, दुर्गा एवं हनुमान मंदिर ने अपना मूर्त रूप ले लिया है।

शहीद चंद्रशेखर आजाद समिति की युवा टीम पिछले काफी दिनों से मंदिर को आकार देने में रात-दिन एक कर दिया वही अब यह मंदिर आकर्षक का केंद्र बन गया है।

समिति की युवा टीम ने बताया कि शिव, दुर्गा एवं हनुमान मंदिर के नए स्वरूप का आगाज करने कलश स्थापना भजन कीर्तन एवं मंत्रोउपचार द्वारा पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया है। जो इस प्रकार है।

कार्यक्रम की रूपरेखा.

कलश यात्रा (सुबह 10 बजे मंदिर से)

वेदी पूजन प्रारंभ शाम 4 बजे
दिनांक 30 जून गुरुवार.

कलश स्थापना (दोपहर 12 बजे से)

भजन कीर्तन (शाम 7 बजे से)

1 जुलाई शुक्रवार.

जग्गनाथ रथ यात्रा.

2 जुलाई शनिवार.

हवन (सुबह 10 बजे 12 बजे तक)
एवं भण्डारा (दोपहर 2 बजे से)

You May Also Like