शाबास: CG की लेडी आईपीएस की ऐसी भावना देख परिवार से बिछड़ी महिला ने परिवार से मिलने की खुशी में एसपी को गले लगाया और कहा धन्यवाद, दुलार भरी तस्वीर की खूब हो रही तारीफ.

बलौदा बाजार. सोशल मिडिया पर दुलार से भरी एक तस्वीर दौड़ रही है जिसमें वर्दी में लेडी आईपीएस ने महिला को गले लगाया हुआ है। पांच साल से अपने परिवार से खो चुकी महिला की खोजबीन के बाद जिले की पुलिस ने उसे अपनो से मिलवा दिया। जब ये मूमेंट आया तो कुछ ऐसा हुआ कि नाम के अनुरूप लेडी आईपीएस की भावना देख सभी के चेहरों पर ममतामयी मुस्कान आ गई।


कहते हैं हे नारी तेरे रूप अनेक, वर्दी में कभी बच्चो को चॉकलेट देती तो कभी किसी को गले लगा लिया जिले के एक गांव में भड़की हिंसा के बीच भी हेलमेट पहने एक हाथ में पुलिसिया डंडा और दूसरे हाथ से बच्चों को चॉकलेट देने से नहीं चुकी। जिले की एसपी भावना गुप्ता हर बार किसी न किसी स्वरूप में नजर आती है। हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मिडिया पर खूब चल रही है जिसमें लेडी आईपीएस ने एक महिला को गले से लगाया हुआ है। पुलिसिया भाषा में कहते हैं कि पुलिस के डंडे के बिना पार नही कब, कहा और किस काम में इस्तेमाल हो जाए। तेज तर्रार और सपाट इंग्लिश में माहिर आईपीएस गुप्ता डंडा पुलिसिंग के अलावा एक नारी होने की अपनी छवि को मौका पड़ने पर सामने रखने से नहीं चूकती और ऐसा होना भी चाहिए। फिलहाल आईपीएस भावना गुप्ता की ममतामयी भावना देख उनकी जमकर तारीफ हो रही है और उस तारीफ की वजह यह है कि.



14 अगस्त को बीते पांच साल पहले अपनो से बिछड़ कर कही गुम हो चुकी मानसिक रूप से कमजोर रंभा यादव को आईपीएस भावना गुप्ता की पुलिसिंग ने उसकी तलाश कर परिवार से मिलवाया। यह मूमेंट इतना इमोशनल था कि महिला और उसके परिवार को खुश देखरेख लेडी आईपीएस गुप्ता ने खुद आगे बढ़ कर महिला को गले से लगा लिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सोनाडीह पुलिस चौकी करहीबाजार निवासी 40 वर्षीय रंभा यादव की खोजबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त महिला का इलाज अपना घर सेवा आश्रम कोरबा में हो रहा है। जिसके बाद पुलिस उसके परिजनों को लेकर आश्रम पहुंची और वापस घर ले आई।


इधर जिले के पुलिस कम्युनिटी हाल में आईपीएस गुप्ता के सामने जैसे ही रंभा यादव को उसके पति रामायण समेत परिवार के अन्य सदस्यों देखा तो सब कि आंखों में आंसू छलक पड़े। 5 साल से दुर रहने वाली अपनी बेटी को भी गले लगाकर उसे अपने पास पाकर रंभा भी बहुत ही खुश हुई। फिलहाल रंभा यादव बिल्कुल स्वस्थ है। इस मौके पर एसपी को सामने देखकर रंभा यादव बहुत ही भावुक हो गई और इसी भावुकता में उसने एसपी गुप्ता को गले लगाकर अपनी पूरी व्यथा बताई गई। एसपी ने यादव एवं उसके पति को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देकर रवाना किया।







You May Also Like

error: Content is protected !!