शाबास अभ्युदय पाण्डेय: कुकू टीवी अवार्ड्स 2025 में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड पाकर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया.

बिलासपुर. शहर और अंचल के युवा मुंबई के फिल्मी दुनिया और सीरियल्स में धमाल मचा रहे। शहर के गंगानगर निवासी शिक्षक विजय पाण्डेय और शिक्षिका शकुंतला देवी के पुत्र उभरते अभिनेता अभ्युदय पाण्डेय को मुंबई जुहू के प्रतिष्ठित होटल द नाइंस में आयोजित कुकू टीवी अवार्ड्स 2025 के बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।



मिलिए एक्टर पाण्डेय से.


एक्टर अभ्युदय मूलरूप से बेलतरा क्षेत्र के ग्राम डंगनिया निवासी स्वर्गीय पंडित राधेश्याम के पोते है, वे डंगनिया के प्रतिष्ठित रामलीला में राजा दशरथ का किरदार निभाते थे। विरासत में मिले अभिनय को एकटर अभ्युदय पाण्डेय ने अपने टीवी की यह उपलब्धि खास इसलिए भी रही क्योंकि अभ्युदय पांडे ने केवल एक ही सीरीज़ के जरिए बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया। उनकी यह अवार्ड विनिंग सीरीज़ “Revenge of the Fake Boyfriend” रही, जिसमें उन्होंने रजत वर्मा का दमदार किरदार निभाया और दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी खूब सराहना बटोरी।

इसके अलावा अभ्युदय पांडे छोटे पर्दे पर भी अपनी पहचान बना चुके हैं। वे ज़ी टीवी सीरियल के लोकप्रिय शो “हमारा परिवार” में लीड हीरो के रूप में नजर आ चुके हैं।


https://youtube.com/shorts/GLFLrgM1qlo?si=9Y8oAVq_jwgOkZ5r


समारोह में फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की.


इस खास मौके पर उभरते हुए अभिनेता अभ्युदय पांडे को उनकी शानदार अभिनय क्षमता के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ज़ाकिर हुसैन के हाथों मिला। ज़ाकिर हुसैन ने सार्कार, पान सिंह तोमर और फर्जी जैसी चर्चित फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय से अलग पहचान बनाई है, ऐसे में उनके हाथों यह अवार्ड मिलना अभ्युदय के लिए बेहद खास रहा। कार्यक्रम में टीवी और फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें अनुप सोनी, बालिका वधू फेम अविका गोरे, और लोकप्रिय अभिनेता सुधांशु पांडे शामिल थे। सभी ने विजेताओं को बधाई दी और आयोजन की भव्यता की सराहना की।


कुकू टीवी ने अब तक 1000 से अधिक वेब सीरीज़ का निर्माण किया है, लेकिन कुल मिलाकर, कुकू टीवी अवार्ड्स 2025 न केवल नए टैलेंट के सम्मान का मंच बना, बल्कि अभ्युदय पांडे के करियर में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में भी दर्ज हो गया। अभ्युदय ने अपने कला के दम पर समूचे छत्तीसगढ़ और पाण्डेय परिवार का नाम रोशन किया है। सभी ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी है।





You May Also Like

error: Content is protected !!