सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा, 8 जिलों में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान में होंगे शामिल

रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उनके दौरे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता फिर सक्रिय हो गए हैं. वे यहां 8 जिलों में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ कार्यक्रम में शामिल होंगे. 16 सितंबर को शाम 4 बजे झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से रायगढ़ पहुंचेंगे. रायगढ़ में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान एवं पदयात्रा’ में शामिल होंगे. शाम 5.30 बजे रायगढ़ से कोरबा के लिये रवाना होंगे. रात्रि 7.30 बजे कोरबा में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली एवं हस्ताक्षर अभियान’ में शामिल होंगे.




एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 17 सितंबर को सुबह 10 बजे कोरबा से रतनपुर जिला बिलासपुर के लिये रवाना होंगे. 11.30 बजे रतनपुर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे रतनपुर से तखतपुर के लिये रवाना होंगे. दोपहर 12.30 बजे तखतपुर जिला बिलासपुर में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली’ में शामिल होंगे. दोपहर 2 बजे तखतपुर से मुंगेली के लिये रवाना होंगे. दोपहर 2.30 बजे मुंगेली पहुंचकर ‘वोट चोर गद्दी छोड़ रैली एवं पदयात्रा’ में शामिल होंगे. शाम 4 बजे मुंगेली से बेमेतरा के लिये रवाना होंगे. शाम 4.30 बजे बेमेतरा पहुंचकर ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली’ में शामिल होंगे. शाम 6 बजे बेमेतरा से राजनांदगांव के लिये रवाना होंगे. रात्रि 8 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे. 



तीसरे दिन दुर्ग और राजनांदगांव में रहेंगे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 18 सितंबर को सुबह 11 बजे राजनांदगांव में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली एवं पदयात्रा में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे राजनांदगांव से दुर्ग के लिये रवाना होंगे. दोपहर 12.30 बजे दुर्ग पहुंचकर वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली’ में शामिल होंगे. दोपहर 2.30 बजे दुर्ग से मिलाई के लिये रखाना होंगे. दोपहर 2.45 बजे भिलाई पहुंचकर वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली एवं पदयात्रा में शामिल होंगे.


कार्यकर्ताओं से होंगे रूबरू

बताया गया है कि कांग्रेस के अभियान के दौरान प्रदेश प्रभारी जिलों के कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होंगे. पीसीसी के कार्य और उनके जिलों में चल रही राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी लेंगे. वहां पर ब्लॉक कमेटियों के कार्यों पर चर्चा करेंगे. हाल ही में पार्टी में अंतर्कलह को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए गए थे.





You May Also Like

error: Content is protected !!