साउथ बिहार एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला के पर्स से 2.40 लाख रुपये के आभूषण चोरी हो गए

रायगढ़। साउथ बिहार एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला यात्री के पर्स से अज्ञात व्यक्ति ने 2 लाख 40 हजार रुपए के आभूषण चोरी कर ली. शिकायत पर जीआरपी ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. 



इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुड्डी भारती पति विकास कुमार (35 वर्ष) निवासी कोतरारोड ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पति लोको पायलट के रूप में रायगढ़ में पदस्थ है. वह अपने परिवार के साथ छठ पूजा के लिए जहानाबाद गई थी. बीते 10 नवंबर को जहानाबाद से रायगढ़ आने के लिए पटना स्टेशन से रायगढ़ तक साउथ बिहार एक्सप्रेस के कोच ए-1 बर्थ नंबर 25, 26, 27 में सफर कर रही थी. इसी बीच 11 नवंबर की मध्य रात्रि में जब उसकी नींद खुली तो उसने देखी कि उसके सिरहाने में रखा बैग गायब था. 



इससे उसने आस-पास पता किया और इसकी जानकारी ट्रेन में मौजूद टीटीई को दी. कुछ मिनटों बाद जब आसनसोल स्टेशन आया तो उन्होंने चोरी की शिकायत आरपीएफ स्टाफ से भी की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. ऐसे में जब ट्रेन रायगढ़ पहुंची तो पीड़िता ने इसकी शिकायत जीआरपी थाना में दर्ज कराई है, जिससे पुलिस ने शून्य में अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.


यह सामान हुआ पार

पीड़िता ने अपने शिकायत में बताई कि उसके बैग में सोने का झुमका एक नग, सोने का मांग टीका एक नग, सोने का नथिया, दो लॉकेट, मंगल सूत्र सहित नगद करीब 2 हजार रूपए थे जो चोरी हो गए. बैग से चोरी गए आभूषणों की कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है.





You May Also Like

error: Content is protected !!