बिलासपुर. साइंस कॉलेज ग्राउंड में अयोजित स्वदेशी मेला 2025 का शानदार शुभारंभ डिप्टी सीएम अरुण साव बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, नगर निगम सभापति विनोद सोनी की गरिमामय उपस्थिति में हुआ
कार्तिक कथक नृत्य केंद्र की नित्य खत्री वी ग्रुप के द्वार गणेश वंदना वी वंदेमातरम गीत पीआर ईवीएम हरिहर ऑक्सीज़ोन ग्रुप के द्वार छत्तीसगढ़ी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई।
डिप्टी सीएम साव ने कहा, अपने ही देश में बने हुए वस्तुओ को प्राथमिकता दे.
स्वदेशी मेला के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा की विकसित भारत की संकल्पना को आत्मनिर्भरता के माध्यम से पूरा किया जा सकता है लोगों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जन जागरूकता से ही भारत विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगी देश के अभूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने परमाणु विस्फोट कर भारत की स्वदेशी सामर्थ्य से विश्व समुदाय को अवगत कराया था कोरोना काल में भारत में निर्मित स्वदेशी वेक्सीन ने ना केवल देशवासियो का बल्कि विश्व के अनेकों देशों के मानव जीवन की रक्षा की यह आत्मनिर्भर भारत की बढ़ती हूई ताकत है जो हर चुनौतियों का सामना करने को तैयार है। आज हम धीरे धीरे रक्षा उत्पादों पर आत्मनिर्भर हो रहे हैं देश में ही निर्माण किये गए ब्राम्हॉस और आकाश मिसाईल ने ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन देशों को घुटने पर ला दिया वही हमारे वैज्ञानिको ने मंगलयान चंद्रयान और ना जाने कितनो उपग्रह का सफल परीक्षण कर अपनी वैज्ञानिक क्षमता का प्रदर्शन किया।
केवल स्वदेशी ही एकमात्र मंत्र है जिसके बल पर हर व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराई जा सकती हैं उन्होंने आग्रह किया की हम जब भी बाजार जाये हम स्वदेशी ओर विदेशी वस्तुओं के अंतर को समझे ओर अपने ही देश में बने हुए वस्तुओ को प्राथमिकता दे|
शनिवार को सीएम साय करेंगे शिरकत.
प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय शनिवार की शाम स्वदेशी मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वही शिशु वेशभूषा कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से 2 ग्रुप में अयोजित है।



