मुंगेली. शुक्रवार को सरगांव पुलिस ने हाईवे रोड़ पर अवैध रूप से डीजल डंप करने वाले ढाबा संचालकों पर कार्रवाई की, नए पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबारियो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला जारी हो गया है। सरगांव पुलिस टीम ने महाबीर ढाबा और वर्मा ढाबा मे अवैध रूप से डीजल डंप करने की सूचना पर रेड कार्रवाई की और हाईवे से लगे महावीर ढाबा से आरोपी ईश्वर गुप्ता पिता राजकुमार गुप्ता उम्र 23 साल निवासी भरारी थाना कोटा के पास से 100 लीटर डीजल कीमत 9,300 रूपये तो वही वर्मा ढाबा मोहभटठा से आरोपी शिवप्रसाद वर्मा पिता छेदीलाल वर्मा उम्र 40 साल निवासी रगंहापारा वार्ड नं 3 मोहभटठा के पास रखा 155 लीटर डीजल कीमती 14415 रूपये जप्त कर बीएनएस की धारा 287 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।



