साधुओं के भेष में घूम रहे पंजाब के 2 चोरों को बालोद पुलिस ने पकड़ा

बालोद। साधुओं के भेष में घूम रहे पंजाब के 2 चोरों को बालोद पुलिस ने पकड़ा है. दोनों साधुओं ने एक मोबाइल शॉप के संचालक को गुमराह कर आईफोन के दो चार्जर और जेब से 600 रुपए नगद उड़ा दिए थे.


दोनों आरोपी साधु बालोद थाना क्षेत्र के बुधवारी बाजार में घूम-घूम कर घटना को दे रहे थे. आरोपी साधु सूरज नाथ व मोती नाथ पंजाब के भदौर कसार रोड के रहने वाले बताए जा रहे हैं. शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 128 के तहत आरोपी साधुओं पर कार्रवाई करते ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है.






You May Also Like

error: Content is protected !!