रावत’ समुदाय को केंद्र में आरक्षण दिलाने की मांग तेज, यादव समाज ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज ने राज्य की तरह केन्द्र में भी ‘रावत’ उपनाम वालों आरक्षण देने की मांग की है. इस संबंध में आज राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कलेक्टर की ओर से अपर कलेक्टर ने ज्ञापन लिया.


समाज ने ज्ञापन में बताया कि छत्तीसगढ़ में यादव समाज के ‘रावत’ उपनाम वालों को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है, और आरक्षण भी दिया गया है, लेकिन केन्द्र में ‘रावत’ को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. अतः राज्य की तरह केन्द्र में पिछड़ा वर्ग की सूची में ‘रावत’ को शामिल कर आरक्षण का लाभ दिया जाए.



आरक्षण से वंचित रह जाते हैं बच्चे


छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ गांव में रहने वाले अधिसंख्यक यादव समाज के लोग ‘रावत’ उपनाम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन केंद्र से आरक्षण नहीं मिलने के कारण ‘रावत’ यादव होते हुए भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह जाते हैं.





You May Also Like

error: Content is protected !!