बालिका दिवस पर रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची स्लम बस्ती.

बिलासपुर. सेंट्रल गवर्नमेंट से अटैच रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम ने बालिका दिवस के अवसर पर स्लम बस्ती में जाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

केंद्र समन्वयक अलका फॉक ने बताया कि समर्पित संस्था के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार के सहयोग से संचालित परियोजना रेलवे चाइल्ड लाइन के द्वारा बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर स्लम बस्ती मुर्रा भट्ठा में बालिका के प्रति जागरूकता कार्यक्रम रखा गया था। साथ ही बच्चो को उनके अधिकारो एवं उनके सामने आने वाली समस्याओ के बारे मे जानकारी दी गई।

टोल फ्री नंबर पर मांगे हेल्प.

रेलवे चाइल्ड लाइन की टीम के द्वारा स्लम बस्ती मे बच्चो को निशुल्क टोल फ्री नम्बर 1098 के उद्देश्य के बारे मे बताया गया कि 0 से 18 वर्ष से कम उम्र के नाबालिक बच्चो जो शोषित पीड़ित गुमशुदा अनाथ बेसहारा आदि वे बच्चे जिसे देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता है या भिक्षावृत्ति करते हो ऐसे बच्चे दिखे तो 1098 मे फोन कर सहायता ले सकते है। बच्चो को गुड टच व बेड टच के बारे मे बताया गया। रेलवे चाइल्ड लाइन बाल सुरक्षा एवं संरक्षण पर कार्य कर रही है अभी तक अनेक बच्चो को आश्रय एवं संरक्षण दिलाने में सफल रही। इस प्रकिया में समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ संदीप शर्मा परियोजना संचालक नाजनीन अली केंद्र समन्वयक अलका फॉक, काउंसलर अमित मरावी ,टीम मेम्बर आभाष,उपासना,नितेश,गुलापा,गीता,संतोष,आकांक्षा, मनीषा, आनंद की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं.

You May Also Like