बिलासपुर. पीने को पानी नही और गाड़िया धूल रही फटाफट, ये नजारा देखना हो तो परसदा के जोन 2 ट्रांसपोर्ट नगर में देखिए, स्थानीय लोगों ने बताया कि
जोन क्रमांक 2 ट्रांसपोर्ट नगर पिछले तीन दिनों से बोर खराब लोग पानी के लिए परेशान हैं। इसके बाद भी जोन की तरफ से सुधार के लिए अभी तक कोई काम नहीं किया जा रहा है।
यहां लोग पानी के लिए परेशान हैं दूसरी तरफ अवैध बोर के सहारे गाड़ियों की धुलाई कर हजारों लीटर पानी बर्बाद किया जा रहा है।



