तस्वीरें – खाकी विथ राखी में रमी सरायपाली पुलिस, हर वर्ग के बीच जाकर मनाया रक्षा बंधन का पर्व.

महासमुंद. रक्षाबंधन के अवसर पर पुलिस का खाकी में एक भाई रूपी चेहरा भी सामने आया, सरायपाली थाने के टीआई आशीष वासनिक ने अपने स्टाफ के साथ कम्युनिटी पुलिसिंग की रस्म अदायगी की और मुस्लिम बहन-बच्चों,बाजारपारा और स्कूल के बच्चों के बीच राखी का पर्व मनाकर खुशियां बांटी.

जिले के नए पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के चार्ज लेते ही उनकी एक खास पहल खाकी संग स्कूल के रंग अब अलग- अलग किरदार में नजर आने लगा है। भाई-बहन के अटूट प्यार के पर्व रक्षा बंधन को लेकर भी एसपी पटेल ने अपने मातहतों को कुछ अलग करने के टिप्स दिए थे। इस बार राखी के अवसर पर खाकी संग राखी का आयोजन किया गया।

सरायपाली टीआई आशीष वासनिक ने अपने स्टाफ के साथ नगर के सभी वर्गों के बीच जाकर राखी बधवाई और खाकी रूपी भाई की तरह बहनों की हर विपरीत परिस्थितियों में रक्षा करने का वादा किया।

टीआई वासनिक ने बताया कि एसपी भोजराम पटेल के निर्देश पर कम्युनिटी पुलिसिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। वैसे भी पुलिस का काम अपराध रोकने के साथ आमजन के बीच पुलिस की फ्रेंडली इमेज बने यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस ओर एसपी भी समय समय पर मार्गदर्शन देते रहते है।

You May Also Like