फिल्म अभिनेता संजय दत्त की दीवानगी पड़ी भारी,चूटटू अवस्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

बिलासपुर. बीते दिनों मध्य नगरी चौक पर हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की दीवानगी मे उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले दीवाने को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


https://youtu.be/C-whEowxbZ4?si=eajO83RnhseSOGzB


मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय दत्त का एक जबरा उनकी दिवानगी में साल भर की कमाई का 25 प्रतिशत हिस्सा एक्टर के जन्मदिन में ही खर्च करने वाले मध्य नगरी चौक निवासी चूटटू अवस्थी को इस 29 जुलाई एक्टर संजय दत्त का जन्मदिन मनाना महंगा पड़ गया। चूटटू व टाइगर्स फैंस ग्रुप के द्वारा मध्य नगरी चौक को घेर कर किए गए आयोजन के बाद एक्शन में आई पुलिस ने चूटटू अवस्थी को गिरफ्तार किया है।


https://youtu.be/fQ_cso4pYcE?si=jsHzeefMWaLmgkm_


(सोशल मिडिया पर 29 जुलाई के आयोजन का वायरल होता वीडियो)


सीएसपी सिविल लाइन निमितेष सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थान मध्य नगरी चौक पर संजय दत्त का जन्मदिन मानने के नाम पर सरेआम कानून का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है। जिससे आम नागरिकों के आवागमन में बाधा हुई। आरोपी के खिलाफ धारा 285 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया। पृथक्क से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है । सीएसपी ने चेताया है कि

सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस की सख़्त कार्रवाई की जाएगी।







You May Also Like

error: Content is protected !!