PCC चीफ के बयान पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया पलटवार, कहा- गायों के नाम पर कांग्रेस ने मचाई लूट, साय सरकार बना रही नीति

रायपुर. छत्तीसगढ़ की सियासत के केंद्र में आज फिर गायों की मौत का मामला आया है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने आकड़े पेश कर भाजपा पर आरोप लगाया कि वे केवल राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए गौ माता का नाम लेती है. इस बयान का रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार किया है. 



रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गायों के नाम पर कांग्रेस ने लूट मचाई. गौठान के नाम पर भ्रष्टाचार किया. विष्णु सरकार गायों को लेकर नीति बना रही हैं. नीति के आधार पर गायों का संरक्षण दिया जाएगा.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर उनके कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ में संयुक्त अभियानों में सहयोग नहीं मिलने का आरोप लगाया.


इसे लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने तत्परता नहीं दिखाई. ना ही नक्सलवाद को खत्म करने में सहयोग किया. कांग्रेस ने कभी मन से नहीं चाहा कि नक्सलवाद खत्म हो. कांग्रेस अप्रत्यक्ष रूप से नक्सलियों को संरक्षण देती है. 





You May Also Like

error: Content is protected !!