'OMG NEWS' मे देखिए फर्नीचर दुकान मे हुई चोरी वारदात, पहले मोबाइल के टार्च से सर्च किया फिर कैश काउंटर तक पहुंचे अज्ञात आरोपी.

बिलासपुर. बीती रात तेलीपारा मेन रोड पर स्थित गणेश इंटरप्राइजेज में हुई चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज 'OMG NEWS NETWORK' के हाथ लगा है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीन अज्ञात आरोपी किस तरह सीढ़ियों से नीचे उतरे और दुकान के गल्ले को तोड़कर कैश की गिनती कर रहे हैं।


विडियो में दिख रहा है कि एक आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने चेहरा ढक रखा है वही दो आरोपियों ने टी शर्ट से कवर किया हुआ है। फुटेज के अनुसार घटना लगभग देर रात दो बजकर 13 मिनट से शुरू हुई है। सीढ़ी से उतरने के आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन का टार्च ऑन किया और दुकान की तलाशी लेने में जुट गए।


https://youtu.be/ugZUpVyT6oI?si=AuRGe0oSWBNbkOGB


घटना के बाद गणेश ट्रेनिंग कंपनी के संचालक गणेश अग्रवाल ने सिटी कोतवाली थाने को 43 हजार 310 रुपए कैश चोरी होने की शिकायत का लिखित आवेदन दिया है।


https://youtu.be/0_5ySxT0wq8?si=4hw13KxVa1wZ0Vhk


जांच शुरू हो गई है. टीआई पाण्डेय.


फर्नीचर दुकान में हुई चोरी की घटना को लेकर कोतवाली टीआई विवेक पाण्डेय ने ' OMG NEWS ' से कहा कि प्रार्थी की शिकायत पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है वही गणेश इंटरप्राइजेज के बाजू स्थित मेला राम एंड संस मे हुई वारदात के बारे मे पूछे जाने पर टीआई ने कहा कि कोई तो थाने आया है बाद में बता पाऊंगा।







You May Also Like

error: Content is protected !!