'OMG ' : दारुहाओ के लिए अच्छी खबर, देर रात स्टॉक खत्म हो जाए तो आइए शहर के लिंक रोड के इस पब एंड बार में.

• आबकारी विभाग की नींद के बाद जागता है मैनजमेंट खेल.


• शटर के भीतर से जो चाहो मिल जाएगा लेकिन जेब में मोटी रकम होना चाहिए भई.


बिलासपुर. मारपीट, हुड़दंग और देर रात तक ज्यादा रेट लेकर शराब परोसने को लेकर चर्चित शहर के एक पब, बार के मैनजमेंट की करतूत फिर सामने आई है। जिला और पुलिस प्रशासन के नियमों को रद्दी की टोकरी में डाल कर शटर के भीतर से शराब देने मोल भाव किया जा रहा है। जिसका एक विडियो ' OMG NEWS NETWORK' को मिला है, देखिए किस तरह रात के अंधेरे में इस पब, बार के मैनजमेंट ज्यादा रेट मे शराब देने का दम भर रहा है।


https://youtube.com/shorts/Rny7GKsgLQY?si=Qenzg7LHOrVh-pdB


शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। अगर देर रात किसी को शराब की जरूरत आन पड़ी तो जिला और प्रशासन के मुंह में चांटा मारने वाले लिंक रोड स्थित चर्चित पब एंड बार में एक्स्ट्रा रेट पर शराब आसानी से मिल जाएगी। ' OMG NEWS' अपने पाठकों को बता रहा है कि यह वही चर्चित पब एंड बार है आए दिन मारपीट, हुड़दंग और इनके बाउंसरों के दादागिरी की खबरे आती रहती हैं। जिला और पुलिस प्रशासन के नियमों से परे हर रात इस पब एंड बार का मैनजमेंट बंद का ताला दिखा कर शटर के भीतर से खुलेआम दरुहा, वो भी बड़े लेबल के शराब प्रेमियों के साथ युवा पढ़ी की रगो में शराब घोलने का काम करता है। ऐसा नहीं है कि लिंक रोड पर स्थित इस लीकर किंग के पब एंड बार पर कार्रवाई का डंडा नहीं चलता।


https://youtube.com/shorts/lMDGJu3MQ-A?si=Zl5Twbn1aoZBj49r


एसएसपी रजनेश सिंह के तेवर के आगे नाइट पेट्रोलिंग में अक्सर तारबाहर पुलिस यहां की चेकिंग करती हैं और देर रात शराब बेचे जाने पर कार्रवाई भी होती है वही जिले का आबकारी विभाग इन सब से अछूता है,कार्रवाई के नाम पर सिर्फ और सिर्फ पुलिस ही सामने दिखती है। आबकारी विभाग को तो जैसे सांप सूंघ गया हो।


' OMG NEWS NETWORK'  को मिले विडियो में देखिए कि कैसे लिंक रोड स्थित चर्चित पब एंड बार का मैनजमेंट ग्राहक से बकायदा बियर देने के एवज मे रेट बता रहा है और 400 रुपए की बियर को पब के रेट में देने साथी स्टाफ को बोल रहा है। देर रात मैनजमेंट को इस बात का मलाल भी नहीं की पेमेंट कैश या ऑनलाइन किया जाएगा। सब से अच्छी बात है कि अगर कैश लेने के बाद चिल्हर की दिक्कत आती है तो ग्राहक के नंबर पर ऑनलाइन बचत पैसे को ऑनलाइन ट्रांसफर करने की सुविधा भी यहां दी जाती है।


पुलिस का सायरन और धंधा बंद.


' OMG NEWS NETWORK' ने जब इस विडियो मे सुनाई दे रहे पुलिस के सायरन की पड़ताल की तो पता चला कि रविवार की रात तारबाहर थाने के एसआई राम नरेश यादव नाइट ड्यूटी पर थे। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को आहट लगी कि लिंक रोड स्थित पब एंड बार के बाहर कुछ लोग खड़े हैं और बंद की आड़ में शटर के भीतर से कुछ चहलकदमी हो रही है। जिसके बाद एसआई यादव ने तत्काल आवाज लगाई लेकिन पुलिस की गाड़ी आते देख पहले ही भीड़ नौ दो ग्यारह हो गई थी। विडियो मे सुनाई भी दे रहा है कि एसआई यादव किस तरह पब एंड बार के मैनजमेंट को डांट डपट लगा रहे हैं और पूछ भी रहे की बंद करने का टाइम नहीं हुआ क्या, लेकिन मैनजमेंट का स्टाफ इससे पहले भी भाग खड़ा हुआ।


https://youtu.be/xupy8mEB8Yg?si=zeXIi4Gt4VzaPmya


( देखिए पूरा विडियो,जिसे म्यूट किया गया है.)


इंचार्ज जिला आबकारी अधिकारी तिवारी से नहीं हो पाया संपर्क.


लिंक रोड स्थित चर्चित पब एंड बार में देर रात शराब परोसे जाने को लेकर ' OMG NEWS' ने इंचार्ज जिला आबकारी अधिकारी नवनीत तिवारी से संपर्क किया। लेकिन उनका फोन नहीं लगा और पता चला कि श्री तिवारी किसी काम से हाईकोर्ट गए हुए है वहीं आबकारी विभाग की माने तो शहर के पब एंड बार के बंद होने का समय रात 12 बजे है उसके बाद भी कोई शराब बेचते पाया जाता है तो कार्रवाई की जाती है।





You May Also Like

error: Content is protected !!