'OMG' ब्रेकिंग, शहादत को सम्मान: अब शहीद एएसपी गिरीपुंजे के नाम से जाना जाएगा पुलिस अफसरों का नया ठिकाना.

सुकमा. जिले में राज्य को झकझोर कर देने वाली घटना एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपुंजे को नक्सलियों द्वारा आईडी ब्लॉस्ट में फसा कर शहीद किए जाने के बाद उनकी शहादत के सम्मान में पुलिस कप्तान किरण चव्हाण ने एक आदेश जारी किया है।


'OMG NEWS NETWORK' को मिले आदेश के अनुसार अब जिले के रक्षित केंद्र में नव निर्मित पुलिस ऑफिसर्स मेस का नया नाम ' शहीद आकाश राव गिरीपुंजे' ऑफिसर्स मेस से जाना जाएगा। एसपी चव्हाण शहीद गिरीपुंजे की शहादत के सम्मान में ये फैसला लिया है।


मालूम हो कि जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के ढोढरा में 9 जून को नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईडी की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए थे।





You May Also Like

error: Content is protected !!