• डॉयल 112 के पहिए के साथ जिला पुलिसिंग का नया कंट्रोल तैयार.
बिलासपुर. जिले की पुलिसिंग और डॉयल 112 के कंट्रोल के लिए एसएसपी रजनेश सिंह ने नया ठिकाना ढूंढ लिया है। सिविल लाइन थाने के बाजू स्थित काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी कंट्रोल रूम की बिल्डिंग का सारा कामकाज एसएसपी ने आईटीएमएस की नई बिल्डिंग में शिफ्ट करवा दिया है वही पुरानी बिल्डिंग को एकदम चकाचक कर वहां एएसपी सिटी और सीएसपी की ही सीटिंग का प्लान बनाया है।
अब जिले का कंट्रोल रूम का नया पता तारबाहर थाना स्थित नई आईटीएमएस बिल्डिंग के फस्ट फ्लोर हो गया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने बहुत पुरानी और जर्जर हो चुकी सिविल लाइन थाने के बाजू स्थित कंट्रोल रूम को
आईटीएमएस बिल्डिंग में शिफ्ट करवाने के साथ डॉयल 112 के संचालन का काम भी इसी बिल्डिंग से होगा।
सिविल लाइन थाने के बाजू स्थित कंट्रोल रूम बिल्डिंग की बेहाली के मद्देनजर एसएसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम जैसे संवेदनशील कामकाज को नए साजो सामान के साथ और भी बेहतर करने का निर्णय लिया है।
कामकाज में होगी आसानी.
आईटीएमएस बिल्डिंग में पुलिस कंट्रोल को शिफ्ट किए जाने को लेकर एसएसपी रजनेश सिंह ने ' OMG NEWS' को बताया कि पुरानी बिल्डिंग काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी थी। आज के दौर में पुलिस के बढ़ते वर्क लोड को देखते हुए अबग्रेडेशन की आवश्यकता है। यहां पहले से भी पुलिसिंग को लेकर काम चल ही रहा है और अब कंट्रोल रूम शिफ्ट करने से कामकाज में आसानी भी होगी।
नई बिल्डिंग नया कामकाज.
एसएसपी सिंह के इस नए आईडिया के बाद आईटीएमएस बिल्डिंग में पुलिस कंट्रोल का नया कामकाज शुरू हो गया है। जानकारों की मानो तो सिविल लाइन थाने के बाजू स्थित बिल्डिंग में पुलिस कंट्रोल रूम का विगत चालीस वर्षों से संचालन हो रहा था। जिसे अब नया ठिकाना मिल गया है।
अब ये बन रहा प्लान.
एसएसपी सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थाने के बाजू स्थित अब ओल्ड हो चुकी कंट्रोल बिल्डिंग को अच्छी तरह से रिनोवेट कर एएसपी सिटी और सीएसपी सिविल लाइन को ही दिया जाएगा। वैसे एसएसपी ने इस बिल्डिंग को नया बनाने का प्रस्ताव बनाकर कर मंत्रालय को भेजा है और उम्मीद है कि जल्द ही प्रस्ताव पास
भी हो जाएगा.



