' OMG ' बागेश्वर धाम की फोटो कॉपी रिवापारी महराज शहर पधारे, देखिए लोगों के भाग्य की पर्ची निकालने का एक्सक्लूसिव नजारा.

बिलासपुर. देश के चर्चित मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की फोटो कॉपी एक युवा रिवापारी महराज शहर में लोगों के भाग्य का पर्चा निकाल गए। जिसको अपनी जन्मकुंडली बिचवाना था। दिव्य दरबार में पहुंचा, जहां पहले से पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का हु बहू एक्शन प्लान तैयार मिला।


बीते गुरुवार को शहर के अरपा पार एसईसीएल ऑफिस के ठीक पहले एक परिवार के निवास में एमपी के सतना जिले के सगमा के सिद्धेश्वर धाम पीठाधीश्वर आदर्श कृष्ण शास्त्री पधारे हुए थे। जिन्होंने अपनी पूरी टीम के साथ एक दिवसीय दिव्य दरबार लगाया। अपनी अलग - अलग समस्याओं से घिरे लोग इस दरबार में आए भी और पंडित शास्त्री महराज का आशीर्वाद लिया। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की फोटो कॉपी युवा रिवापारी महराज ने दिव्य दरबार की शुरुआत पहले तो श्री गणेश जी की वंदना से की फिर प्रभु श्री राम भक्त संकटमोचन हनुमान जी की भक्ति और शक्ति का बखान किया। राम,राम और जय जय सीताराम के जप सारा माहौल गूंज रहा था। जिसके कुछ देर बाद पंडित आदर्श कृष्ण शास्त्री ने अपने बारे में बताया और हिंदुत्व को जगाए रखने का संदेश दिया।


https://youtu.be/X30GOQ74S1M?si=F7MVP1hKIKv9aX4P


हु बहू फोटो कॉपी.


अब लोगों को इंतजार था कि कब सतना जिले के सगमा से पधारे पंडित आदर्श कृष्ण शास्त्री भक्तों के भाग्य का पर्चा निकालेंगे, थोड़ी देर बाद हुआ भी यही, पंडित शास्त्री से मंच से आवाज लगाई की अब पर्चा लिखा जाएगा।बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की हु बहू फोटो कॉपी युवा रिवापारी महराज ने अपने एक्शन प्लान के अनुसार श्री हनुमान जी भक्त होने का गुणगान करते बागेश्वर धाम की तर्ज पर धुनी रमाए रहे। नौकरी चाकरी, शादी, घरेलू परेशानियां, पढ़ाई लिखाई और भी तरह तरह की समस्याओं का निदान कब और कैसे लोगों का नाम पूछने से पहले ही कुंडली बना डाली थी। दिव्य दरबार में आए भक्तों की ओर एक नजर घुमाते और भीड़ में से किसी एक को बुलाकर उसका भाग्य बता डाला।


पेशी भी दी.


पंडित शास्त्री के दिव्य दरबार में पेशी की बड़ी चर्चा हुई। हुआ यूं कि जिस दुखियारे की ज्यादा परेशानी निकली जैसे गृह कलेश, भूत प्रेत का साया जैसी गंभीर समस्या उसे रिवापारी महराज ने समस्या से निजात दिलाने पेशी भी दी और कहा कि पेशी में आओगे तो सब दुःख पीड़ा दूर होंगी, उन्होंने हस्ते हुए कहा कि आओगे तो वेलकम नहीं तो भीड़ कम.


श्री बजरंग बली से मिली प्रेरणा.


सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आदर्श कृष्ण शास्त्री की माने तो उन्हें प्रभु श्री राम भक्त श्री हनुमान जी लोगों की भलाई करने की प्रेरणा मिली है। 14 वर्ष की उम्र से संन्यासी बाबा जीवन व्यतीत कर रहे हैं और वर्ष 2014 में पहला दिव्य दरबार लगाया जिसके बाद वर्ष 2021 से पर्ची बनाना शुरू किया था।


https://youtu.be/IvtoYO-DK0o?si=cl_UnaCsezJU35vt


दिव्य दरबार में पहुंचे एक्टर पाण्डेय.


गुरुवार को पंडित शास्त्री के दिव्य दरबार में प्रदेश के अभिनेता अखिलेश पाण्डेय ने भी शिरकत की थी। दिव्य दरबार लगते ही पर्ची बनाने के बाद पंडित शास्त्री ने एक नजर घुमाई और भीड़ से अभिनेता पाण्डेय को मंच पर बुलाकर को पर्ची को पढ़ कर सुनाने का काम दिया।











You May Also Like

error: Content is protected !!