OMG ब्रेकिंग- ताला गांव में मनियारी उफान पर, मुनादी कर गांवो का खाली कराया जा रहा..

बिलासपुर. राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है वही अनेक इलाकों से होकर गुजरती मनियारी नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। बिल्हा से सटे पयर्टन स्थल ताला गांव को मनियारी नदी के पानी ने चारों तरफ से घेर रखा है। इस नदी से मिलने वाली अन्य नदियों के गेट का पानी खोले जाने से कई गांव खतरे के निशान पर आ गए है। वही जिला प्रशासन द्वारा मुनादी कर आसपास के गांवों को खाली कराया जा रहा है।

पर्यटक स्थल ताला गांव में बना एनीकट खतरे के निशान से लगभग ऊपर आने की स्थिति में है। यहां मनियारी नदी का बहाव बढ़ता ही जा रहा है। जिसके मद्देनजर गांव के कोटवारों की ड्यूटी लगा मुनादी कराई जा रही है। ‘OMG NEWS NETWORK’ के रिपोर्टर जाकिर मोहम्मद ने मौके का जायजा लिया और कोटवारों से बातचीत कर स्थिति को जाना। उन्होंने बताया कि मन्दिर परिसर के पास स्थित एनीकट में पानी खतरे के निशान से ऊपर आ गया है किसी तरह का कोई जान माल की हानि ना हो इसके लिए लाल का निशान लगा डेंजर जोन से आमजन को अवगत कराया जा रहा है। तहसीलदार के निर्देशानुसार कोटवारों की ड्यूटी लगा दी गई है ऐसा बताया जा रहा है गंगरेल बांध के गेट को खोलने से पानी पड़ा है आसपास के गांव को खाली करा दिया गया है एवं मुस्तैद रहने की चेतावनी दी गई।

You May Also Like