OMG ब्रेकिंग- घर के कोने-कोने में डंप किया था अवैध फटाखा, पुलिस ने रेड कर 2 आरोपी समेत 8 लाख का माल पकड़ा..

रायगढ़. सारंगढ़ के बीच बस्ती में अपने घर के रूम,किचन, बरामदा और हॉल में अवैध फटाखे का जखीरा रखने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने रेड के दौरान युवक के घर के बाहर फटाखे से लोड़ खड़ी ट्रक समेत वाहन चालक को भी गिरफ्त में लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 8 लाख 70 हजार का माल जप्त किया है।

सारंगढ़ पुलिस ने एक बड़ी रेड कारवाई करते हुए अवैध फटाखे का जखीरा बरामद किया है। टीआई आशीष वासनिक को सूचना मिली कि सिविल लाइन निवासी राहुल अग्रवाल अपने घर मे भारी मात्रा में फटाखा डंप किए हुए है। जिसके बाद टीआई और उनकी टीम ने मौके पर दबिश दी युवक ने घर के किचन, रूम ,बरामदा और हॉल में अलग अलग कार्टूनों में फटाखा रखा हुआ था। टीआई वासनिक ने बताया कि युवक से पूछताछ के दौरान फटाखा के भण्डारण संबंधित कोई आवश्यकता नही पेश किया वही पूरा माल आंध्र प्रदेश के शिवा काशी से मंगा सारंगढ़ और आसपास के इलाकों में खपा रहा था। शहर के बीच इतनी बडी संख्या में फटाखे का अवैध भंडारण करने से कहि न कही एक बड़ी दुर्घटना की होने की आशंका है वही रेड के दौरान आरोपी के घर के बाहर टाटा 1109 वाहन में फटाखा लोड करते मुंगेली निवासी शैलेंद्र जैकप को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।इधर पकड़े गए आरोपी से 174 कार्टून फटाखा जप्त किया गया है जिसकी कीमत 8 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है।

You May Also Like