टूलकिट को लेकर निखिल की बीजेपी को खरी खरी, कहा पीएम एंड टीम अपने गुनाहों पर पर्दा डालने देशवासियों को कर रहे गुमराह..

रायपुर. फर्जी टूलकिट प्रकरण में आपराधिक षडयंत्र के मामले में फंस चुके पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित अन्य भाजपा नेता, अपने अपराधों पर पर्दा डालने और जनता को गुमराह करने के लिए कथित गिरफ्तारी की नौटंकी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष निखिल द्विवेदी ने भाजपा के प्रदर्शन पर चुटकी लेते हुए कहा की रमन सिंह भूल चुके है की अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की नही कांग्रेस की सरकार है उन्हें याद दिलाना चाहता हु अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है और यहाँ जनता का राज है और कानून का शासन चलता है जहॉं पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज होने पर प्रकरण की पूरी विवेचना के बाद ही कार्यवाही होती है लेकिन भाजपा नेता विवेचना में सहयोग करने के बजाए अपने आपराधिक कृत्य पर पर्दा डालने गिरफ्तारी के नाम पर राजनीतिक नौटकी कर रहे है।

मोदी सरकार द्वारा कोरोना के दूसरी लहर में आपदा कुप्रबंधन के चलते गंगा नदी में लाशें दफनाई जा रही गंगा नदी में लाशे तैर रही है शमशान में लाशो की लंबी लाइन लगी है देश मे ऑक्सीजन, दवाईयों और अस्पतालों में बेड की कमी के कारण बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो रही लेकिन सबक लेकर व्यवस्था सुधारने के बजाय महामारी में पीड़ित लोगों की राहत के लिए केंद्र सरकार और भाजपा के पास कोई जवाब और उपाय नही है। जब देश के लोगो को मेडिकल किट, राशन किट और कोरोना रिलीफ किट देने की जगह फर्जी टूलकिट दे रहे भाजपा नेता मोदी सरकार के गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए फर्जी टूलकिट के माध्यम से जनता को गुमराह करने में लगी हुई हैं। फर्जी टूलकिट के खेल में भाजपा के नेता स्वयं बुरी तरह फंस गये है। सोशल मीडिया कंपनी ने भी इनके पोस्ट को ”मेनीपुलेटेड“ घोषित कर दिया है लेकिन इसके बावजूद भाजपा नेता बड़ी बेशर्मी से अपनी साख बचाने गिरफ्तारी की नौटंकी कर रहे हैं। लेकिन जनता इस फर्जीवाड़े में भाजपा की संलिप्तता के सच को जान चुकी है।

You May Also Like