बिलासपुर. पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष स्वर्गीय राम गोपाल श्रीवास्तव की पत्नी एवं डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव (राजू) व मनीष श्रीवास्तव (काजू) गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, महासचिव छत्तीसगढ़ हॉकी संघ की माता जी श्रीमती आशा लता श्रीवास्तव का शनिवार की सुबह करीब 7.20 बजे निधन हो गया है।
उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 2.15 को बजे E 81 रामा लाइफ सिटी, जैन इंटरनेशनल स्कूल के सामने से मुक्तिधाम सरकंडा को रवाना हुई और अंतिम संस्कार किया गया।



