NH पर रसूखदार राजा बाबुओं का म्यूजिकल अंदाज में लग्जरी गाड़ियों से फोटो शूट करने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, चीफ जस्टिस की डबल बेंच ने कहा कार जप्त क्यों नहीं की गई. देखिए मात्र दो - दो हजार रुपए के चालान की पुलिस कारवाई.

• हाईकोर्ट ने मामले में राज्य शासन से जवाब मांगा.


बिलासपुर. सोमवार को एनएच-130 पर भाजपा विधायक के करीबी और रसूखदार नवाबों के लग्जरी कारें खड़ी कर जाम करने के मामले में हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। मामले में चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरू की डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि लक्जरी कार की जब्ती क्यों नहीं बनाई गई। हाईकोर्ट ने मामले में राज्य शासन से जवाब मांगा है।


https://youtube.com/shorts/EqHmT5fg3Pk?si=k16D3DbzIGBLC0j7


रसूखदार नवाबों की लग्जरी गाड़ियों द्वारा एनएच जाम करने को लेकर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने संज्ञान में लिया। आज श्री सिन्हा जनहित याचिका के रूप में केस की सुनवाई शुरू की और जाम करने वाली गाड़ियों की जब्ती नहीं बनाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर कर इस मामले में शपथपत्र के साथ जवाब देने कहा है।


पूरा घटनाक्रम.


मालूम हो कि नई कार खरीद कर लड़कों ने रील्स बनाने के लिए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था, जिसका ड्रोन से वीडियो शूट कर नई कार खरीदने का जश्न भी मनाया। जिससे लोग परेशान होते रहे। पुलिस ने रईसजादों पर FIR करने की बजाय सिर्फ जुर्माने की कार्रवाई की है।

पुलिस की चालानी कार्रवाई के अनुसार रसूखदारों में वेदांश शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, यशवंत, दुर्गेश ठाकुर, विपिन वर्मा, अभिनव पांडेय शामिल है।



इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। एडिशनल एसपी ट्रैफिक राम गोपाल करियारे ने बताया कि रतनपुर रोड में एक के बाद एक 6 कार को खतरनाक ढंग से गाड़ी लहराते हुए, कट मारकर गाड़ी चलाते हुए देखा गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। एसएसपी रजनेश सिंह ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। रतनपुर रोड पर तैनात प्रभारी एएसआई केके मरकाम और स्टाफ ने सभी गाड़ियों को रोक कर 2000-2000 की चालानी कार्रवाई की। लेकिन, एडिशनल एसपी ने इन 6 लड़कों के न तो नाम बताए और न ही जिन गाड़ियों को चालान किया गया है, उनकी गाड़ी के नंबर बताए।





You May Also Like

error: Content is protected !!