जांजगीर-चांपा. शराब के लिए पैसे नहीं देने पर गुंडई करते हुए एक व्यक्ति के घर घुस कर मारपीट करने वाले दो आदतन बदमाश सगे भाइयों घटना के चंद घंटे बाद चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की दहशत को कम करने टीआई ने नगर में सरेआम आरोपियों का जुलूस निकाला और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल दाखिल करवा दिया।
https://youtu.be/2RpD_woc3tQ?si=WjcVh5uLSqZv2r7I
मिली जानकारी के अनुसार 17 जुलाई की शाम करीब 7 बजे आरोपी गोपाल पाल द राधेश्याम देवांगन से शराब पीने के लिए पैसे की डिमांड करने लगा लेकिन राधेश्याम ने मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी गाली गलौज पर उतर आया। दूसरे दिन शनिवार की शाम आरोपी अपने भाई शुभम पाल को लेकर राधेश्याम के घर फिर आया और जबरदस्ती घर के अंदर घुस गए। चांपा टीआई जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शुभम पाल ने बोला कि कल मेरा भाई शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था तुम नहीं दिये थे। आज हम दोनों को शराब पीने के लिए पैसा दो, इसके बाद भी राधेश्याम ने पैसे देने के लिए मना किया तो आरोपी गोपाल पाल अपने हाथ में रखे लकड़ी के पटरा से राधेश्याम पर हमला कर अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारकर खत्म कर देंगे कहकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। बीच बचाव करने वालो को भी आरोपियों द्वारा गाली गलौच करते हुए मारपीट कर वहां से भाग गए थे इधर पीड़ित की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 298/25 धारा 333, 119(1), 296, 351(2), 115(2)3 (5) BNS कायम कर दोनों आदतन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के नाम, पता.
1. गोपाल पाल उर्फ बडा बंगाली पिता भोला नाथ पाल उम्र 32 साल निवासी मझली तालाब.
2. शुभम पाल उर्फ छोटा बंगाली पिता भोलानाथ उम्र 30 साल निवासी वार्ड के 25 मंझली तालाब.



