पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष का 17 को राजधानी आगमन, समाज के लोग बढ़-चढ़कर करेंगे उनका स्वागत.

बिलासपुर. पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजधानी आगमन को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग की टीम ने एक बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी के लिए रूपरेखा बनाई इस बैठक में सभी ने एक स्वर में निर्णय लिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई करने अधिक से अधिक संख्या में पिछड़ा वर्ग के लोगों को राजधानी पहुंचना है।

शहर अध्यक्ष हीरा यादव ने बताया कि पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव का 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ में प्रथम आगमन संदर्भ में बैठक आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर के निर्देशानुसार कांग्रेस भवन में पिछड़ा वर्ग का बैठक आयोजित कर, इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत एवं जिला शहर कार्यकारिणी को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला प्रभारी भविष्य चंद्राकर ने कहा कि हमें अधिक से अधिक संख्या में रायपुर पहुंचना है और पिछड़ा वर्ग ताकत दिखाना है। क्योंकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी पिछड़ा वर्ग से हैं और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पिछड़ा वर्ग से आते हैं। इसलिए हमारी जवाबदारी और बढ़ जाती है।बैठक में सभी ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है।

You May Also Like