बालोद. सोशल मीडिया पर आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार इंटरनेट पर जिस अधिकारी का दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है, वह हैं बालोद जिले की कलेक्टर IAS दिव्या उमेश मिश्रा. औचक निरीक्षण पर प्राथमिक स्कूल गुदुम पहुंची कलेक्टर दिव्य की नजर छात्राओं पर पड़ी. उनमें से एक छात्रा की चोटी खुली हुई थी. इसके बाद उन्होंने खुद ही अपने हाथों से छात्रा की चोटी बनाई. इस वीडियो (Viral Video On Internet) की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.

बालोद कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की काफी सराहना भी हो रही है. दरअसल कलेक्टर अपने औचक निरीक्षण के दौरान आदिवासी विकास खण्ड डौंडी के गुदुम प्राथमिक स्कूल पहुंची थी. इस दौरान प्राथमिक स्कूल की एक छात्रा की… pic.twitter.com/0WL4pACF6C
कलेक्टर का वीडियो वायरल
दरअसल, कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा सोमवार को डौंडी विकासखंड के प्राथमिक स्कूल गुदुम पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने स्कूल की एक छात्रा की चोटी खुली देखी. बच्ची को अपने पास बुलाकर पूछा कि चोटी कैसे खुल गई है किसी से लड़ाई हुई थी क्या. छात्रा कहती है नहीं, किसी से लड़ाई नहीं हुई है. इसके बाद कलेक्टर दिव्या ने खुद ही छात्रा की चोटी बनाई. (बालोद कलेक्टर का ममतामयी वीडियो वायरल)

बता दें कि कलेक्टर मिश्रा ने प्राथमिक शाला गुदुम के निरीक्षण के दौरान बच्चों के मध्यान्ह भोजन को चखकर भोजन की गुणवत्ता को परखा. बच्चों को स्कूल में प्रदान की जाने वाली मध्यान्ह भोजन बहुत ही स्वादिष्ट और गुणवत्तायुक्त होने पर कलेक्टर ने भूरी-भूरी सराहना की. इसके बाद कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुजरा में पहुंचकर अध्ययन-अध्यापन के व्यवस्था का जायजा लिया.



