MLA ने निगम आयुक्त और पार्षदों की ली बैठक लेकर शहर के विकास कार्यो का मांगा खाका..

बिलासपुर.विधायक शैलेश पांडे ने विकास भवन में शहर विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए गर्मी में होने वाली पानी की किल्लत के संबंध में निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे से चर्चा की और उचित दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में पानी की काफी समस्या होती है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसे देखते हुए विधायक ने निगम आयुक्त से शहर में जलापूर्ति की उचित व्यवस्था करने निर्देशित किया इस बैठक में कांग्रेस के पार्षद भी मौजूद रहे और वार्डो में होने वाली संमस्या से विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि वार्डो में साफ सफाई सही ढंग से नहीं हो रही साथ ही कई वार्डो में नाली जाम सहित अव्यवस्था का आलम है अटल आवास के आबंटन और अव्यवस्था में गड़बड़ी की जानकारी दी गई। जिस पर विधायक ने जल्द इस समस्या का निराकरण करने आश्वाशन पार्षदों को दिया।विधायक ने बैठक में कहा कि किसी भी वार्ड में विकास कार्य होने से पूर्व क्षेत्र के लोगों को सूचित किया जाएगा।

You May Also Like