रायपुर। वीर स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा, रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग में मेट्स पैंथर्स को 1-0 से हराकर ब्रह्मविद एफसी की टीम विजेता बनी। पुरस्कार वितरण एवं भव्य रंगारंग समापन समारोह में मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। बृजमोहन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पूरे मैच में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई की।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें बड़े और बेहतर मंच के साथ उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। उन्होंने क्लब को आगे भी इसी तरह के खेल आयोजन करने के निर्देश दिए और सहयोग की बात कही। अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर कांक्रीट के जंगल में बदलता जा रहा है। यहां पुराने खेल मैदानों को विकसित करने की आवश्यकता है।

क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि दिन का पहला मुकाबला स्पोर्ट्स एकेडमी की महिला टीमों के मध्य खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम ब्लैक ने टीम वाइट को रोमांचक मुकाबले में 2-0 हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टीम के लिए माही कुंजाम ने 19वें मिनट में पहला गोल, जबकि यामिनी बघेल ने 34वें मिनट में दूसरा गोल दाग कर टीम को जीत दिलाई। चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला ब्रह्मविद एफसी और मेट्स पैंथर्स के मध्य खेला गया, जिसमें दोनों ही टीमों के मध्य शुरुआत से ही कांटे का संघर्ष देखने को मिला।

मैच के 41 वें मिनट में ब्रह्मविद एफसी की ओर से भोले ने पहला गोल दागकर टीम को 1–0 की निर्णायक बढ़त दिलाई। टीम की जीत के हीरो भोले रहे, जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट में बेस्ट गोलकीपर नरेश चैलेंजर्स के खिलाड़ी नितेश मूर्ति और बेस्ट डिफेंडर मनीष को चुना गया। बेस्ट मीड फील्डर फिल फाइटर्स के प्रदीप, गोल्डन बूट का खिताब मेट्स पैंथर्स के खिलाड़ी नितेश और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार ब्रह्मविद के खिलाड़ी अरुण को चुना गया।
इस मौके पर बृजमोहन अग्रवाल ने शहर के भूतपूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मुश्ताक अली प्रधान, प्रभाकर थीटे, गौतम राहा, श्रीकांत मिश्रा, आलोक शर्मा, देवाशीष राहा सुरेश निहाल, तरुण फ़ुटान, रियाज खान, गिरधर खंडेलवाल काे भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विजेता टीम ब्रह्मविद एफसी को ट्रॉफी एवं 1,11,111 ₹ का चेक एवं उपविजेता टीम को 77,777 ₹ का चेक देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर वालफोर्ट ग्रुप के चेयरमैन अनिल पारख, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के हेड ऑफ स्पोर्ट्स डिपार्मेंट राजीव चौधरी, संयोजक मोहम्मद इमरान, मनोज बोथरा, सुमित सिंह, अमित दिवान, प्रफुल जैन आदि मौजूद रहे।



