बिलासपुर। रेल हादसे के बाद अब पीड़ित परिवारों को राहत की किरण दिखाई दे रही है. क्लीन कोल एंटरप्राइजेज प्रा. लि. ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोको पायलट विद्या सागर कुशवाहा की तीनों बेटियों की शिक्षा और विवाह का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है. कंपनी के निदेशक संजय अग्रवाल ने जिला कलेक्टर बिलासपुर को पत्र लिखकर इस संबंध में औपचारिक ऐलान किया है.

बता दें, 4 नवम्बर 2025 को बिलासपुर में भीषण रेल दुर्घटना हुई थी. कम्पनी प्रबंधन प्रभावित लोगों को उचित सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में लोको पायलट के प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता करने का निर्णय लिया है. इसके तहत, स्वर्गीय विद्या सागर कुशवाहा की तीनों बेटियों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी कंपनी उठाएगी. साथ ही, जब इन बालिकाओं का विवाह होगा, तब कंपनी आर्थिक सहायता भी प्रदान करेगी ताकि परिवार पर किसी तरह का बोझ न पड़े. कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि उसी रेल हादसे में जिन परिवार के सभी सदस्य असमय काल के गाल में समा गए, उस परिवार के एकमात्र बचे हुए बच्चे की पूरी शिक्षा की जिम्मेदारी भी कंपनी वहन करेगी.
कंपनी ने कहा कि वर्तमान में दोनों परिवार गहरे सदमे में हैं, इसलिए जब स्थिति सामान्य होगी तब उनके परिजनों से संपर्क कर आवश्यक जानकारी एकत्र की जाएगी, ताकि सहायता प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. संजय अग्रवाल, निदेशक, क्लीन कोल एंटरप्राइजेज प्रा. लि. ने कहा कि कंपनी इस मुश्किल समय में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है और सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत हर संभव सहयोग किया जाएगा. पत्र की प्रति दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक को भी जानकारी के लिए भेजी गई है. यह पहल न केवल संवेदनशीलता का उदाहरण है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि किसी की जान भले चली जाए, पर इंसानियत को जिंदा है.



